Breaking News

गजबः खेत में बस 8 घंटे कीजिए काम, हफ्ते में केवल 5 दिन, आपको मिलेंगे 63 लाख रुपए


एक खेत काम करने वाले को अगर 63 लाख रुपए की मजदूरी मिले, तो सभी के होश उड़ना लाजमी है। हालांकि ये सच है। दरअसल इंग्लैंड की एक फर्म अपने कर्मचारियों को सालाना 62 हजार पाउंड यानी 63 लाख रुपए ऑफर कर रही है। भारी वेतन के चलते ये नौकरियां लोगों को लुभा रही है। दरअसल यह फर्म देश की ज्यादातर सुपरमार्केट में ताजा सब्जियां सप्लाई करती है। कर्मचारियों की कमी के चलते काम पर असर पड़ रहा है।फार्मिंग ग्रुप टीएच क्लेमेंट्स ने मजदूरों को काम के लिए प्रति घंटे 30 पाउंड तक की पेशकश कर रहा है, जो प्रति साल 62,000 पाउंड है यानि करीब 63 लाख रुपये (एक पाउंड= 100.59 रुपये)। इसका मतलब है कि संभावित कर्मचारी बोस्टन के पास लिंकनशायर के खेत में प्रतिदिन 240 पाउंड कमा सकते हैं। प्रमुख खाद्य आपूर्तिकर्ताओं और सुपरमार्केट को ब्रसेल्स स्प्राउट्स और ब्रोकली की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने मजदूरों के लिए वैकेंसी निकाली है। मजदूरों को हर घंटे के लिए 30 पाउंड तक मिलेगा। इसका मतलब है कि दिन में आठ घंटे और हफ्ते में पांच दिन काम करके उम्मीदवार 1200 पाउंड हर हफ्ते कमा सकते हैं।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में टीएच क्लेमेंट्स ने कहा, हम अपनी ब्रोकली की कटाई के लिए फील्ड ऑपरेटिव की तलाश कर रहे हैं, इसके लिए हम प्रति घंटे 30 पाउंड देंगे। टीएच क्लेमेंट ने खेत की अन्य तस्वीरों में दिखाया गया है कि खेतों से छुट्टी लेते समय श्रमिकों को आइसक्रीम खिलाई जा रही है। काम में दिलचस्पी रखने वाला कोई भी व्यक्ति कंपनी की फेसबुक साइट पर ऑफर ढूंढ सकता है। फसल की कटाई में मदद के लिए बड़ी वेतन दरों की पेशकश करने वाली टीएच क्लेमेंट्स अकेले कंपनी नहीं है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XSH0Lv

कोई टिप्पणी नहीं