Breaking News

खुशखबरीः एक झटके में इतने कम हुए कोरोना के मामले, सरकार ने ली राहत की सांस


देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। पांच दिन बाद नए संक्रमित मामले चालीस से सीधे तीस हजार पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30,941 नए मामले सामने आए, वहीं 350 लोगों की मौत हो गई। 36,275 लोग रिकवर भी हुए हैं। ताजा आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 3,70,640 एक्टिव केस, 3,19,59,680 रिकवर और मृतकों की संख्या 4,38,560 हो गई है। इससे पूर्व सोमवार को 42 हजार नए संक्रमित मिले थे। उधर, केरल में भी कोविड-19 के नए संक्रमित कम हुए हैं। तीस हजार पर चल रहा आंकड़ा19,622 पर आ गया है। कुल संक्रमितों की संख्या बढकऱ प्रदेश में 40,27,030 हो गई जबकि 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गई।टीकाकरण की बात करें तो देश में कोविड-19 के अभी तक 64 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को कोविड-19 की 59,62,286 खुराक लगाई गई। देश में अब तक 64,05,28,644 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ytqWfF

कोई टिप्पणी नहीं