Breaking News

अब क्या होगा अफगानिस्तान का? आखिरकार 20 साल बाद अमरीकी सेना ने ले ली है रवानगी


अफगानिस्तान की धरती पर से अमरीका की मौजूदगी अब खत्म हो गई है। करीब बीस साल लंबे समय तक युद्ध लड़ने के बाद अब अमरीकी सेना से अफगानिस्तान से रवानगी ले ली। गौरतलब है कि अमरीका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाने के लिए 31 अगस्त की डेड लाइन दी थी, लेकिन उससे पहले ही अमरीका ने अपनी सैन्य उपस्थिति अफगानिस्तान से खत्म कर दी।अमरीका के आखिरी विमान सी-17 ने काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से उड़ान भरी जिसके साथ ही अफगानिस्तान अमरीकी सेना का निशां अब बाकी नहीं रह गया है। अमरीका ने जाने से पहले घोषणा कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि अपनी पूरी वापसी और सैन्य मिशन की समाप्ति की घोषणा करता है। यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा मैं यहां अफगानिस्तान से अपनी वापसी के पूरा होने और अमरीकी नागरिकों, कमजोर अफगानों को निकालने के लिए सैन्य मिशन की समाप्ति की घोषणा करता हूं। इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा कि अफगानिस्तान में 20 साल से मौजूद उनकी सैन्य उपस्थिति अब खत्म हो गई है।अमरीका ने अपने इस अभियान में 14 अगस्त के बाद से अब तक 1 लाख 23 हजार लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है। रेस्क्यू किए गए लोगों में अमरीकी नागरिक, अमरीकी अधिकारी व सहयोगी, अफगान नागरिक भी शामिल थे। अमरीका का अब तक का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट मिशन था।उधर, खबरें यह भी हैं कि अमरीकी सेना के अभियान खत्म होने के बाद भी वहां 200 अमरीकी नागरिक और हजारों अफगान नागरिक मौजूद हैं। अमरीका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि पीछे छूट गए लोगों को अमेरिका निकालने का प्रयास जारी रखेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3t4fDd4

कोई टिप्पणी नहीं