Breaking News

अगर आप भी जा रहें Khatu Shayam Ji के तो ऐसे करें, Online Booking मिनटों में होंगे दर्शन


कोरोना महामारी के चलते बंद खाटू धाम का लोकप्रिय मंदिर 22 जुलाई से खुल गया है | श्री श्याम मंदिर कमेटी की संयुक्त सहमति में शुक्रवार 02 जुलाई को यह फैसला लिया गया था | दर्शन के इच्छुक भक्तो को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा | उसके बाद ही आप बाबा का दीदार कर पाएँगे।ऑनलाइन पंजीकरण https://ift.tt/3BVFUhr पर होगा |कैसे करे रजिस्ट्रेशनदर्शन की बुकिंग कराने के लिए इच्छुक भक्तो को https://ift.tt/2V7DCey पर रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके बाद जरुरी फॉर्म को भरे और अपनी दर्शन तारीख और समय अवधि चुने | आपके दर्शन कन्फर्म होने के बाद आपको कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त हो जायेगा और बुकिंग id प्राप्त हो जाएगी |दर्शंनार्थियो के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना अनिवार्य होगाश्री श्याम मंदिर दिनांक 22 जुलाई 2021 से आम दर्शनार्थियों हेतू दर्शन के लिए फिर से खोला जायेगा ! गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देश के अनुसार जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ दर्शन की व्यवस्था की जाएगी!सभी भक्तो के दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है ! बिना पंजीकरण के दर्शन लाइन में प्रवेश नही मिलेगा !साप्ताहिक अवकाश, शुक्ल एकादशी, शुक्ल द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी !कृपया इन उक्त दिवसों में बाबा श्याम के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी की अधिकृत वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल पर कर सकेंगे !ऑनलाइन दर्शन पंजीकरण जल्द ही उपलब्ध होगा! (दर्शन की यह प्रणाली पूर्ण रूप से स्थाई है और भक्तों की सुविधा अर्थ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी अग्रिम सूचना के आधार पर परिवर्तन किए जा सकते हैं!)आप आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं!दर्शन का समय निम्नानुसार होगा :-प्रातः 8:00 से 9:00 एवं प्रातः 9:00 से 10:00प्रातः 10:00 से 11:00 एवं प्रातः 11:00 से 12:00 तकशाम 4:00 से 5:00 एवं शाम 05:00 से 06:00शाम 07:00 से 8:00 एवं शाम 08:00 से 9:00 तकदर्शन के लिए आते समय भक्तों को नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा :प्रत्येक भक्तों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा वह सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा दर्शन करने की लाइन बाजार या दुकानों में वह हर जगह सामाजिक दूरी बनाए रखें!यदि कोई जुकाम खांसी या बुखार से पीड़ित है तो वह मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करेगा!श्रद्धालुओं को अपने जूते चप्पल गाड़ी में अथवा रुकने के स्थान पर उतार कराने होंगे!मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व हाथ पैर साबुन से धोकर आए!प्रतीक्षा स्थल पर प्रवेश से पूर्व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है!मंदिर परिसर में घंटी बजाना प्रसाद चढ़ाना ध्वजा फूल माला इत्र लाना सख्त मना है!मंदिर परिसर में ग्रिल दरवाजे अथवा अन्य किसी भी वस्तु को छूना सख्त मना है!मंदिर परिसर में रुकना सख्त मना है!दर्शन के पश्चात तुरंत निकास की ओर प्रस्थान करें!सभी भक्तों से अनुरोध है कि इस महामारी के समय में मंदिर कमेटी से जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें!Note: 10 साल से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी!

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j3DOnd

कोई टिप्पणी नहीं