Breaking News

कोरोना के कहर से भारत के इस पड़ोसी देश का हुआ सबसे बुरा हाल, एक झटके में हो गई इतने लोगों की मौत


देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि महामारी के फिर से उभरने पर अंकुश लगाने के लिए लागू किए गए नए लॉकडाउन के बीच बांग्लादेश में अब तक की सबसे अधिक दैनिक कोविड-19 मौतें दर्ज की गई हैं। गुरुवार को 143 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 14,646 हो गया।आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 8,301 और नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण की संख्या बढ़कर 921,559 हो गई। डीजीएचएस ने कहा कि देश में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 820,913 है, जिसमें गुरुवार को 4,663 नई रिकवरी शामिल है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में मृत्यु दर अब 1.59 प्रतिशत है और वर्तमान रिकवरी दर गिरकर 89.08 प्रतिशत हो गई है।बांग्लादेश में पिछले महीने से पुष्ट मामले बढ़ रहे हैं।वायरस संचरण को रोकने के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को एक सप्ताह के सख्त तालाबंदी में प्रवेश किया और कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना के जवानों को नागरिक बलों के साथ गश्त के लिए तैनात किया गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qFmCYB

कोई टिप्पणी नहीं