Breaking News

अगर एक साल पहले खरीद लिए होते इस कंपनी के शेयर, तो आज हो जाते 37 लाख रुपए


शेयर बाजार में कई पेनी यानी बहुत कम मूल्य के शेयर काफी कमाल करते रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर है गीता रीन्यूएबल एनर्जी, जिसने एक साल में अपने निवेशकों को करीब 3600 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर की सफलता वाकई हैरत में डालने वाली है। गीता रीन्यूएबल एनर्जी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 29 जून 2020 को 5.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसके करीब एक साल बाद 29 जुलाई 2021 को यह 194.15 रुपये पर पहुंच गया। यही नहीं 30 जुलाई यानी शुक्रवार को यह शेयर 203.85 रुपये पर पहुंच गया और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा। इस तरह इस शेयर ने एक साल में करीब 3600 फसदी का रिटर्न दिया है यानी अगर किसी ने 29 जून 2020 को 1 लाख रुपये इस शेयर में लगाए होंगे तो आज उसके शेयरों का दाम करीब 37 लाख रुपये हो गए होंगे। इसकी तुलना में सेंसेक्स पिछले एक साल में करीब 38.37% ही बढ़ा है। यही नहीं इस साल की शुरुआत यानी जनवरी से 29 जुलाई तक देखें तो गीता रीन्यूएबल एनर्जी के शेयर में 2,797.76% की बढ़त हुई। सिर्फ एक महीने में यह शेयर 154.29% चढ़ चुका है. इस 29 जुलाई यानी गुरुवार को यह 194.15 रुपये पर पहुंच गया और इस शेयर में बीएसई पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा। जून तिमाही के अंत तक इस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.05% और पब्लिक की हिस्सेदारी 26.95% थी। यानी सिर्फ करीब 4,191 आम शेयरधारकों के पास इस कंपनी के 11.08 लाख शेयर थे। इनमें से 3,947 के पास इसके 2 लाख रुपये तक के शेयर थे। सिर्फ तीन शेयरधारक ऐसे थे जिनके पास 2 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर थे। तमिलनाडु की इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसकी तुलना अगर इसके दूसरे प्रतिद्वंद्वियों से करें तो एक साल में रवींद्र एनर्जी के शेयर में 121.47%, जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रा के शेयर में 27.11% और ऊर्जा ग्लोबल के शेयर में 162.13% की बढ़ोतरी हुई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jbNNab

कोई टिप्पणी नहीं