हमारे जवानों को मौत की नींद सुलाने वाला खूंखार नक्सली हिडमा का हुआ बुरा हाल, जूझ रहा जिंदगी और मौत से
छत्तीसगढ़ में 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली मांडवी हिडमा कोरोना की चपेट में आने से वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई बड़े लीडर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के मेंबर बटालियन नंबर 1 का लीडर मांडवी हिडमा भी शामिल हैं।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. बताया कि 25 लाख का इनामी नक्सली हिडमा बचपन में नक्सल संगठन में शामिल हो गया था। वो लंबे समय से संगठन में काम कर रहा है। कई बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है। 2007 से 2021 तक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। ताड़मेटला की घटना में 76 जवान शहीद हो गए थे। रानीबोदली में 55 जवान, बुर्कापाल में 25 जवान और टेकलगुड़ा में 22 जवान शहीद हुए थे। इन सभी घटनाओं का मास्टरमाइंड मांडवी हिडमा ही रहा है। अब कई दिनों से हिडमा कोरोना की चपेट में है।आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि कोरोना की दवाई भी हिड़मा तक नहीं पहुंच पा रही है। कुछ दिन पहले बीजापुर में 2 सदस्य नक्सली सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके पास से भारी मात्रा में कोरोना के दवाई के साथ सैनिटाइजर और मास्क बरामद किया गया था। उन्होंने अपील की है कि अगर नक्सलवाद की विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ता है, तो उसका इलाज बेहतर तरीके से करवाया जाएगा। उनका जीवन सुरक्षित किया जाएगा।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wVilmb
कोई टिप्पणी नहीं