सावधानः कोरोना का सबसे खतरनाक रूप आया सामने, इस राज्य में कभी भी लग सकता है लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की चिंता के बीच महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और बढ़ गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आए। राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के कई जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले आने के बाद राज्य सरकार ने गुरुवार (24 जून) को इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक की। बैठक में पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों और मंत्रियों को नए संस्करण के मुद्दे पर जानकारी दी और इसकी उपस्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। बताया जा जा रहा है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो जल्द पाबंदियों का ऐलान किया जा सकता है।बता दें कि दुनियाभर के लिए कोरोना का डेल्टा वैरिएंट नई मुसीबत बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट उसके पुराने रूप की तुलना में अधिक संक्रामक है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना महामारी की वैश्विक स्थिति रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि वायरस का अल्फा वैरिएंट दुनिया के 170 देशों, बीटा 119, गामा 71 और डेल्टा 85 देशों में फैल चुका है। डेल्टा वायरस के प्रसार का सिलसिला लगातार जारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो सप्ताह में वायरस 11 देशों तक पहुंच गया है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T4NcOr
कोई टिप्पणी नहीं