Breaking News

यूपी और उत्तराखंड चुनाव से पहले मायावती ने ओवैसी को दिया बड़ा झटका, कह दी ऐसी बात


उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी अध्यक्ष मायवती ने AIMIM के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है। उन्होंने उन खबरों का खंडन कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि बसपा असदुद्दीन ओवैसी के दल एआईएमआईएम के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रही है। मायावती ने आज साफ कर दिया कि वह अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी। मायावती ने आज ट्वीट पर गठबंधन पर रुख साफ करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर, यूपी और उत्तराखंड में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेगी । बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।मायावती ने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एससी मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xYHqg0

कोई टिप्पणी नहीं