Breaking News

भारतीय रेलवे ने आखिरकार सुनी जनता की बात, फिर से शुरु हुईं ये दो स्पेशल ट्रेनें


रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद - पुणे दूरंतो स्पेशल एवं अहमदाबाद - नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को पुन: शुरू करने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि ट्रेन संख्या 02297 अहमदाबाद - पुणे दूरंतो स्पेशल दो जुलाई से अगली सूचना तक अहमदाबाद से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 02298 पुणे- अहमदाबाद दूरंतो स्पेशल एक जुलाई से अगली सूचना तक पुणे से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 01138 अहमदाबाद - नागपुर साप्ताहिक स्पेशल आठ जुलाई से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रति गुरुवार चलेगी। ट्रेन संख्या 01137 नागपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल सात जुलाई से अगली सूचना तक नागपुर से प्रति बुधवार चलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने का अनुरोध किया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने राजकोट डिविजन से होकर जाने वाली अहमदाबाद-वेरावल-अहमदाबाद सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुन: बहाल करने का निर्णय लिया गया है। बहाल होने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 09257/09258 अहमदाबाद-वेरावल-अहमदाबाद दैनिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल 11 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल 05 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, व सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Swb8dp

कोई टिप्पणी नहीं