Breaking News

हवा में हुआ सबसे दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की हुई मौत, 13 हजार से अधिक घरों में छाया अंधेरा, जानें पूरा मामला


अमरीका के न्यू मैक्सिको में एक हॉट एयर बैलून बिजली की लाइनों की चपेट में आकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बिजली की लाइनों की चपेट में आने के बाद बैलून जमीन पर क्रैश हो गया। पुलिस प्रवक्ता गिल्बर्ट गैलेगोस ने कहा कि ये हादसा अल्बुकर्क के पश्चिम की ओर हुआ। अभी तक मृतकों की पहचान को उजागर नहीं किया गया है। लेकिन दमकल अधिकारियों ने बताया कि पायलट समेत तीन आदमियों और दो महिलाओं की मौत हुई है।गैलेगोस ने कहा, चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, पांचवें व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई। उन्होंने बताया कि ये बैलून बिजली की लाइनों के टॉप पर जाकर उलझ गया। इससे एक तार टूट गया और 13 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि बैलून 100 फीट की ऊंचाई से एक व्यस्त सडक़ के बीचों बीच गिरा और फिर इसमें आग लग गई। राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी, ताकि आग को बुझाया जा सके।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैलून का एनवेलोप इससे अलग हो गया और एक घर की छत पर जाकर लैंड हो गया। अधिकारी अभी तक ये निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि इस दुर्घटना के क्या कारण थे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता पीटर नुडसन ने कहा, दो जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो बैलून और ऑपरेटिंग हालात को देखेंगे। आमतौर पर कुछ हफ्तों में एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी हो जाएगी। गिल्बर्ट गैलेगोस ने बताया कि हॉट एयर बैलून को नियंत्रित करना काफी कठिन होता है, खासतौर पर जब तेज हवा चलने लगती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xWPa25

कोई टिप्पणी नहीं