Breaking News

जब एक मौत से अमरीका में भड़क गए थे दंगे, अब पुलिस अफसर को मिली साढ़े 22 साल की सजा


अमरीका की एक अदालत ने पिछले वर्ष अश्वेत अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को 22 साल और छह महीने जेल की सजा सुनायी है। हेनेपिन काउंटी के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश पीटर काहिल ने संबंधित मामले की सुनवाई के बाद यह सजा सुनायी। उन्होंने सजा सुनाये जाने से पहले कहा , यह सजा आपको मिले अधिकार का दुरुपयोग और जॉर्ज फ्लॉयड के साथ क्रूरतम व्यवहार की परिणति है। न्यायाधीश ने कहा कि उनका यह फैसला जनमत की भावना से प्रेरित नहीं है और इसे कुछ संदेश देने की कोशिश के परिप्रेक्ष्य में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा , एक अदालत के न्यायाधीश का काम कानून के विशिष्ट तथ्यों को लागू करने के साथ ही विशेष तरह के मामलों को निपटाना है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल-2020 में 45 वर्षीय चाउविन की हत्या के मामले में फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में रखे जाने के दौरान पुलिस अधिकारी ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए फ्लॉयड के गर्दन को अपने घुटने में दबाये रखा था जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन और दंगे हुए थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zZuaK2

कोई टिप्पणी नहीं