Breaking News

Uttar Pradesh में निचे आई कोरोना के नए केसों की संख्या, 24 घंटे में 151 संक्रमितों की मौत


प्रदेश में नए केसों की संख्या अब डेढ़ हजार से नीचे पहुंच गई है। सोमवार को एक दिन में 1497 नए केस दर्ज किए गया जबकि इसी अवधि में 5491 कोरोना मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। तेज से घटते संक्रमण के बीच अब प्रदेश भर में मात्र 37,044 सक्रिये केस ही बचे हैं। जो इस दिशा में हो रहे सुधार के संकेत हैं। आज मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। सोमवार को 151 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल सक्रिये 37,044 केसों में से 20,762 होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब कोरोना का रिकवरी रेट 96.6 फ़ीसदी पर पहुंच गया है जबकि पाजिटिविटी रेट 0.5 फ़ीसदी हो गया है। प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.4 फीसदी रही थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,12,677 सैम्पल की जांच की गई है, जिनमें से 1,17,764 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1,80,08,604 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से सभी 75 जिलों में 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, स्लाट्स ज़्यादातर ज़िलों में बुक हो गए हैं, कोवैक्सीन और कोविडशील्ड दोनों असरदार है। श्री प्रसाद ने बताया कि ज़िले में अभिभावक स्पेशल सेन्टर कल से शुरू होगा, जहां 12 साल के बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या आधार कार्ड ले जाना होगा, जिसके आधार पर बच्चों के अभिभावकों को टीका लगाया जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p6Ktzs

कोई टिप्पणी नहीं