Breaking News

Rahul Gandhi ने फिर साधा पीएम पर निशाना, कहा- मोदी के अहंकार के कारण हुई देश की ये स्थिति


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कोविड से बचाव के लिए बनाई गई उनकी रणनीति और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर तंज कसा.उन्होंने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आर्थिक प्रभाव यह पड़ा कि मई 2021 में बेरोजगारी दर डबल डिजिट में हो गई. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक आदमी और उसके अहंकार और एक वायरस और उसके म्यूटेंट्स की वजह से ऐसा हुआ.मालूम हो कि राहुल बीते कुछ दिनों से केंद्र पर लगातार हमलावर रहे हैं. कभी वैक्सीन की कमी को लेकर को कभी ऑक्सीजन के आभाव में पर रहे लोगों को लेकर, राहुल हमेशा केंद्र के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते आए हैं. कल ही पीएम के मासिक कार्यक्रम मन की बात के शुरू होने से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-सही नीयत, नीति, निश्चय. महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!’राहुल कई बार मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना कर चुके हैं. शनिवार को ही उन्होंने मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘पीएम की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर हैं.’

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fXMry7

कोई टिप्पणी नहीं