Breaking News

Poisonous liquor : जहरीली शराब पीने से अब तक 51 लोगों की गई जान, प्रशासन ने कंफर्म की सिर्फ 25 मौतें


अलीगढ़ में जहरीली शराब से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। खबर के मुताबिक 51 मौतों के बाद भी प्रशासन की तरफ से सिर्फ 25 मौतों की ही पुष्टि की गई है। बता दें कि शुक्रवार को अलीगढ़ के करसुआ गांव में जहरीली शराब पीने के बाद मौतों का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर के मुताबिक अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन मौतों का कम आंकड़ा बता रहा है। वहीं 50-50 हजार के इनामी फरार चल रहे ठेकेदारों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें मुख्य आरोपी की पत्नी भी शामिल है। वहीं लापवाही के आरोप में कई अधिकारियों को भी सस्पेंड किया जा चुका है। अब तक 51 लोगों का हुआ पोस्टमार्टमशनिवार रात तक 51 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है। लगातार शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं प्रशासन अब भी 25 मौतों की ही पुष्टि कर रहा है। बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं गांव वालों का कहना है कि 51 से भी ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है। उनका कहना है कि बिना पोस्टमार्टम के ही कई मृतकों का अंतिम संस्कार अब तक किया जा चुका है। एक दर्जन से ज्यादा लोग अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tkout6

कोई टिप्पणी नहीं