Breaking News

आरोपी का टशन, सरेंडर करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा थाने


पुलिस थानों में आरोपियों का सरेंडर करना कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन पिछले दिनों न्यूजीलैंड में एक आरोपी का खुद को पुलिस के हवाले करना चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, ये आरोपी किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर डुनेडिन से न्यूजीलैंड के पुलिस स्टेशन पहुंचा। इस आरोपी का नाम है जेम्र ब्रायंट। जेम्र पिछले पांच माह से फरार था और एक छोटे से कस्बे नॉर्थ ओटगो में छिपा था। जेम्स जिन आरोपों का सामना कर रहा है, उनमें हथियार से हमला करना, चोट पहुंचाने के इरादे से घायल करना और हानिकारक डिजिटल संचार पोस्ट करने के तीन मामले शामिल हैं। ब्रायंट का कहना है कि उसे छिपने में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जब उसे पता चला कि पुलिस ने बताया कि वह लोगों के लिए खतरनाक है तो उसने सरेंडर करने का फैसला लिया।जेम्न ब्रायंट ने सरेंडर के लिए अपने जानकार ऑर्थर टेलर की मदद ली। टेलर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जेम्र स्टाइल से सरेंडर करना चाहता था, इसलिए उसने हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। इससे पहले उसने अच्छा खाना खाने की इच्छा जाहिर की, वे पहले एक रेस्टोरेंट गए, वहां लंच किया। फिर शांतिपूर्ण तरीके से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TnJUpb

कोई टिप्पणी नहीं