Breaking News

ओडिशा में चक्रवाती तूफान में जन्मे बच्चों को मिला ऐसा नाम, परिवार ने कहाः सदियों तक याद रखा जाएगा


हाल ही ओडिशा में चक्रवाती तूफान यास ने कहर बरपाया है। स्थानी प्रशासन अब तक चक्रवात यास से जूझ रहा है, जिसने राज्य में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के बीच तटीय राज्य में 300 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ। कुछ परिवारों ने अपने नवजात का नाम चक्रवाती तूफान के नाम पर यास रखा है।इनमें से कई बच्चों का जन्म मंगलवार रात को हुआ था, जब चक्रवाती तूफान देश के पूर्वी तट पर पहुंच रहा था। कुछ अन्य ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने उस समय दुनिया की रोशनी देखी, जब यास ने बालासोर जिले से 50 किलोमीटर दक्षिण में बहानागा के पास दस्तक दी। बताया जा रहा है कि बालासोर के पारखी इलाके की सोनाली मैती ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए यास से बेहतर नाम नहीं सोच सकती थीं, जिसका जन्म चक्रवात के आगमन को चिह्नित करता है। इसी तरह केंद्रपाड़ा जिले की सरस्वती बैरागी ने कहा कि उसने तूफान के नाम पर अपनी नवजात बच्ची का नाम रखा, इस तरह सभी को उसके आने का समय याद रहेगा। बैरागी के अनुसार वह इस बात से खुश है कि उसकी बच्ची एक ऐसे दिन दुनिया में आई, जिसे सभी लोग याद रखेंगे। यास को इसका नाम ओमान से मिला है। यह शब्द फारसी भाषा से उत्पन्न हुआ है और अंग्रेजी में इसका अर्थ है जैस्मीन।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fqK6wu

कोई टिप्पणी नहीं