Breaking News

सोना 8000 रुपये तक हुआ सस्ता! वेडिंग सीजन में खरीदारी का है शानदार मौका


अगर आपके घर में शादी है, तो आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का शानदार मौका है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो रहा है। सोना वायदा पिछले चार दिनों में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट चुका है। शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत में 354 रुपये की गिरावट देखी गई। इसी के साथ एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने का रेट 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जुलाई वायदा चांदी 71,395 रुपये पर आ गई है। पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7900 रुपये सस्ता मिल रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vzK62P

कोई टिप्पणी नहीं