Breaking News

गजबः कोरोना के मदद के नाम पर सरकार को लगाया 37 करोड़ का चूना, खरीद ली फरारी, बेंटले और लेम्बोर्गिनी


पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस से जूझ रही है और हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर कब इस महामारी से निजात मिलेगी। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट भरे दौर में धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अमरीका में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, अमरीका के कैलिफोर्निया में रहने वाले एक शख्स ने कोविड-19 रिलीफ फंड में 50 लाख डॉलर का घोटाला कर दिया। इस शख्स ने अपने शौक पूरे करने के लिए कोविड-19 फंड से फरारी, बेंटले और लेम्बोर्गिनी जैसी लग्जरी कारें खरीद लीं। कैलिफोर्निया के अटॉर्नी ऑफिस के हवाले से मिली खबर के मुताबिक 38 साल के इस धोखेबाज शख्स का नाम मुस्तफा कादरी है और इसने फंड के पैसों से जमकर मौज मस्ती।इस शख्स ने मई और जून, 2020 में बैंक खातों में फर्जीवाड़ा कर चार बिजनेस के नाम पर सरकार से रिलीफ फंड लिया लिया था। वकीलों ने बताया कादरी ने अपनी चार कंपनियों के हवाले से तीन बैंकों में फर्जी लोन के लिए आवेदन किया। जबकि ये कंपनियां वास्तव में कहीं थी ही नहीं। आरोपों के मुताबिक इन आवेदनों के लिए बैंक रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई, फर्जी टैक्स रिटर्न दिखाया गया और कर्मचारियों के बारे में झूठी जानकारी दी गई। कादरी ने इस कारगुजारी के लिए किसी और का नाम, सोशल सिक्योरिटी नंबर और हस्ताक्षर भी इस्तेमाल किए।अमरीकी पुलिस के मुताबिक कादरी ने कोविड-19 महामारी में राहत देने के लिए शुरू की गई पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम से धांधली कर 50 लाख डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपए हासिल किए। उसने दावा किया कि महामारी में उसके चार बिजनेस ठप हो गए, जबकि असल में उसका एक भी बिजनेस नहीं था।प्रशासन ने मुस्तफा कादरी के पास से लग्जरी कारें जब्त की हैं। जबकि उसके खाते में बचे करीब 20 लाख डॉलर को भी जब्त कर लिया गया है। कादरी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। मगर बाद में उसे 1 लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। उस पर बैंक फ्रॉड, धोखाधड़ी, पहचान चुराना, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई आरोप लगे हैं। हालांकि उसने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wHlKEt

कोई टिप्पणी नहीं