Breaking News

बड़ी खबर : कोविड मे अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सरकार देगी 10 लाख रुपये


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइ एस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इस योजना का लाभ केवल 18 साल के कम उम्र के वो बच्चे उठा सकते हैं जिनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे आता है। बयान में कहा गया कि “सरकार को उम्मीद है कि वो प्रति बच्चा 10 लाख का फिक्स डिपोजिट कर देंगे जिसका इस्तेमाल बच्चे पढ़ाई- लिखाई के लिए कर सकते है। यह राशि तब तक फिक्स डिपोजिट (FD) के तहत रहेगी जब तक कि बच्चा 25 साल का नहीं हो जाए। ” वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक एक सप्ताह के भीतर 34 अनाथ बच्चों की पहचान कर उनमें से प्रत्येक के नाम पर फिक्स डिपोजिट बांड जारी किया गया है। सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार सभी जिला कलेक्टर अपने जिले में इस नए योजना को पारदर्शी रूप से लागू करेंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yNkJN1

कोई टिप्पणी नहीं