Breaking News

US travel advisory: क्या सच में America ने अपने नागरिकों को India छोड़ने को कहा, जानिए सच्चाई


अमेरिकी विदेश विभाग ने साफ तौर पर इस बात से इनकार कर दिया है कि उनकी तरफ से भारत में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए कुछ नए मार्गदर्शन जारी किए हैं, जिसकी पुष्टि कुछ मीडिया रिपोर्टों में की गई है।विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा कि कुछ गलतफहमियां हुई हैं, शायद यह एक गलत अवधारणा है कि हमने भारत में रहने वाले अमेरिकियों के लिए एक संशोधित मार्गदर्शन जारी किया है। यह सच नहीं है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि विभाग ने सिर्फ भारत में सफर के लिए यात्रा संबंधित एक नियमित सलाह को जारी किया था, जो अन्य 80 फीसदी देशों पर भी लागू होता है।नेड प्राइस ने कहा, यात्रा करने संबंधी सलाह को ही दोबारा जारी किया गया था। कोविड के चलते यह लेवल 4 ट्रैवल एडवाइजरी पहले भी लागू था और यह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए था। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि दुनिया भर के 80 प्रतिशत देश अब भी लेवल 4 के ट्रैवल एडवाइजरी के तहत आते हैं। तो जब बात भारत में गए अमेरिकियों के लिए मार्गदर्शन जारी करने की आती है, तो इसमें कोई बदलाव नहीं लाया गया है। बदलाव सिर्फ इतना आया है कि अगर स्वैच्छिक आधार पर अमेरिकी राजनयिकों के परिवार के सदस्य भारत छोडकऱ आना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/330mEiy

कोई टिप्पणी नहीं