Breaking News

Corona से Delhi बेहाल, अब AAP MLA ने किया विद्रोह, कहाः लगा दीजिए राष्ट्रपति शासन


दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मटिया महल से आम आदमी पार्टी के विधायक का कहना है कि कोरोना से दिल्ली में स्थित बदतर हो गई है। दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है, कोई परेशानी सुनने वाला नहीं है। यहां कोरोना संक्रमितों को न बेड मिल रहे हैं, न दवाइयां और ऑक्सीजन। ऐसे में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में कागजों पर ही सरकार चल रही है। मैं छह बार से विधायक हूं। मैं सबसे सीनियर विधायक हूं। कोई सुनने वाला नहीं है, कोई नोडल अधिकारी नहीं। ऐसे में तुरंत प्रभाव से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। वहीं मामले में कांग्रेस और भाजपा भी आप विधायक का समर्थन कर रही हैं। भाजपा ने कहा कि शोएब इकबाल सही कह रहे हैं। स्थितियां अरविंद केजरीवाल के हाथ से बाहर निकलती जा रही हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 24,235 नए मामले सामने आए थे। यहां संक्रमितों की संख्या बढकऱ 11,22,286 तक पहुंच गई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e4AlDC

कोई टिप्पणी नहीं