North Korea का हुआ सबसे बुरा हाल, दवाइयों की कमी, देश छोड़कर भाग रहे राजनयिक और विदेशी नागरिक

उत्तर कोरिया में रूस के दूतवास ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की भारी कमी का सामना कर रहा है। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं और उसने संक्रमण से बचाव के प्रयासों के तहत अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ है। हालांकि राजनयिक और विदेशी नागरिक लगातार देश छोड़कर जा रहे हैं। मार्च के महीने में संयुक्त राष्ट्र के दो कर्मचारियों ने कथित तौर पर देश छोड़ दिया था। दोनों विश्व खाद्य कार्यक्रम के लिए काम करते थे। रूसी दूतावास ने कहा कि 18 मार्च को उत्तर कोरिया छोड़ने वाले 38 विदेशी नागरिकों ने चीन से लगते सीमाई शहर डानडोंग में दो सप्ताह का क्वाइंटीन पूरा किया, साथ ही कहा कि विदेशियों को निकाला जाना जारी रहेगा। दूतावास ने कहा, कोरियाई राजधानी से जाने वालों के बारे में समझा जा सकता है। हर कोई पाबंदियों को नहीं सह सकता, जो अप्रत्याशित तौर पर बहुत मुश्किल हैं। दवाइयों सहित जरूरी सामानों की भारी कमी है और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। दूतावास ने साथ ही कहा कि प्योंगयांग में 290 से कम विदेशी नागरिक बचे हैं।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39AMyNK
कोई टिप्पणी नहीं