Breaking News

Corona से बेहाल हुआ Pakistan, अस्पताल में नहीं मिल रहे बैड, बढ़ते केसेज से स्थित हुई बेहाल


पाकिस्तान में कोरोना का कहर फिर टूट पड़ा है। महामारी तेज रफ्तार से फैल रही है इससे वहां की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं हैं। कोरोना केस में जबर्दस्त बढ़ोतरी से अस्पतालों में बैड कम पड़ रहे हैं। पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना के 4 हजार 974 नए पॉजिटिव सामने आए, जबकि 24 घंटे में 98 मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिछले साल 20 जून के बाद मरीजोंं की यह सर्वाधिक संख्या है। 20 जून को कोरोना के 5 हजार 948 मामले सामने आए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोरोना के 6 लाख 72 हजार 931 मामले आए हैं। इनमें से 14 हजार 530 मरीजों की मौत हुई है जबकि 6 लाख 5 हजार 274 ठीक हुए हैं।यहां के अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक देश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या उनकी क्षमता के करीब पहुंच रही है और संघीय राजधानी इस्लामाबाद सहित कई स्थानों पर हर बीतते दिन के साथ स्थिति खराब हो रही है। अखबार के मुताबिक इस्लामाबाद के मुख्य अस्पताल पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में बिस्तर भर गए हैं और मरीजों को बिस्तर के लिए आपात केंद्र में इंतजार करना पड़ रहा है। पीआईएमएस देश का तृतीयक चिकित्सा सेवा अस्पताल है जहां पर देशभर के मरीज आपात स्थिति में आते हैं, लेकिन अब अस्पताल ऐसे मरीजों को बिस्तर की कमी वजह से दूसरे स्थानों पर रेफर कर रहा है। यही हालात इस्लामाबाद स्थित पॉलिक्लिनिक का है जहां पर एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं है। अस्पताल प्रबंधन कोविड-19 मरीजों को इलाज देने में स्वयं को अक्षम महसूस कर रहा है जहां के विभिन्न विभागों में रोजाना करीब सात हजार मरीज आते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sMKolD

कोई टिप्पणी नहीं