Breaking News

Nazara Tech listings in stock market : नजारा टेक्नोलॉजी ने निवेशकों को किया मलामाल, 79% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ शेयर


गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई हैं। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ 1971 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है। कंपनी नज़ारा टेक का IPO 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद हुआ था। Nazara Tech का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपए तय किया गया था। कंपनी ने इस आईपीओ से 583 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आपको बता दें कंपनी भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है। नजारा की स्थापना साल 2000 में Nitish Mittersain ने की थी, जो कि एक जानेमाने गेमर हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाया है। Nazara tech एक डाइवर्सिफाइड गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है। भारत समेत अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका जैसे कई देशों में इसका कारोबार है। यह वर्ल्ड क्रिकेट चैंपनियनशिप, छोटा भीम, मोटा पतलू सीरीज जैसे गेम के लिए जानी जाती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग (Nodwin Gaming) पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है। आपको बता दें कि कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की सितंबर 2020 तिमाही तक 11.51 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में निवेश किया था, जिसकी वजह से निवेशकों का अच्छा क्रेज इसमें देखने को मिला था। बता दें इस इश्यू को निवेशकों ने 176 गुना सब्सक्राइब किया था। इसमें कंपनी ने लॉट साइज 13 शेयरों का था यानी आईपीओ में कम से कम 14313 रुपये लगाने थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31vEWaP

कोई टिप्पणी नहीं