Breaking News

Kerala election: बंगाल, त्रिपुरा में CPI-M के खाते बंद किए, अब केरल में कुछ समय ही बाकी : भाजपा


दुश्मन के खेमे में घुसकर जबरदस्त वार करते हुए बुधवार को केरल भाजपा के अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कहा कि बस यह केरल में सीपीआई-एम का डेरा सिमटने से पहले के कुछ दिन की बात है।सुरेंद्रन ने यह हमला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा एक दिन पहले दिए गए बयान के बाद किया है, जिसमें विजयन ने कहा था, सीपीआई-एम यह सुनिश्चित करेगा कि 2016 के विधानसभा चुनाव में नेमोम में भाजपा ने जो खाता खोला था, वह इस बार बंद हो जाए। बता दें कि 2016 में भाजपा ने 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में नेमोम सीट जीतकर अपना खाता खोला था।सुरेंद्रन ने कहा कि विजयन अल्पसंख्यक समुदायों के वोट पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं विजयन को याद दिलाना चाहता हूं कि भाजपा बंगाल और त्रिपुरा में सीपीआई-एम के खाते बंद कर चुकी है और केरल में भी उस समय तक की बात है जब तक कि केरल में सीपीआई-एम का खाता बंद नहीं हो जाता है। जिस तरह से विजयन मामलों में फंसे हुए हैं वह केरल में सीपीआई-एम का अंतिम संस्कार कर देंगे। सुरेंद्रन ने यह भी सवाल किया कि चुनाव के समय विजयन राजनीति के बारे में न बोलकर दूसरे कामों में लगे हुए हैं। केरल में 140 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31ws4Bi

कोई टिप्पणी नहीं