Breaking News

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत 15 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, बाहर निकलना प्रतिबंधित


छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने शासन प्रशासन को भी परेशान करके रख दिया है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का सिलसिला जारी है। रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा, अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जांजगीर, राजनांदगांव, सुकमा के साथ अब दुर्ग और राजनांदगांव में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को लाठी खानी पड़ सकती है। इसलिए आप कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में सहयोग करें। घरों में ही सुरक्षित रहें। इधर, बेकाबू हालात के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भिलाई स्थित ग्रीन वैली व चौहान टाउन को केंटनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां के लोगों को बाहर निकला प्रतिबंधित कर दिया गया है। बाहर निकलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। भिलाई क्षेत्र के ग्रीन वैली जुनवानी, चौहान टाउन जुनवानी, वार्ड नंबर 52 सड़क नंबर 32 सेक्टर चार, वार्ड नंबर 52 सड़क नंबर 37 सेक्टर चार एवं वार्ड नंबर 66 सड़क नंबर 39 सेक्टर सात को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान यदि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है या इसकी सीमा पार करने की कोशिश करता है तो सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इन क्षेत्रों को निगम द्वारा लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है। आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रवेश एवं निकास द्वारों में बैरीकेटिंग की गई है। कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें बंद रहेगी। वाणिज्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। होम आइसोलेशन वाले घरों में स्टीकर चस्पा एवं दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन की गतिविधियों पर प्रभारी अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m4KSBc

कोई टिप्पणी नहीं