Breaking News

Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का विस्फोट, 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1423 केस, 18 मरीजों की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम नहीं हो रहे। बीते 27 मार्च को खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1423 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,516 हो गई है। राज्य में सोमवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं, 400 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 1423 मामले आए हैं। इनमें रायपुर (Raipur) जिले से 442, दुर्ग से 509, राजनांदगांव से 73, बालोद से 25, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 11, धमतरी से पांच, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से 40, बिलासपुर से 95, रायगढ़ से सात, कोरबा से 13, मुंगेली से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से पांच, सरगुजा से 56, कोरिया से छह, सूरजपुर से सात, बलरामपुर से नौ, जशपुर से 32, बस्तर से 18, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक और कांकेर से 16 मामले हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,41,516 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,17,239 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,181 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4096 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 63,653 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 881 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,162 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे तब यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,37,940 हो गई थी। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई थी। शनिवार को 71 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी, वहीं 440 लोगों ने गृह पृथकवास पूर्ण किया था। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि शनिवार को संक्रमण के 3,162 नए मामले सामने आए हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rzQLYi

कोई टिप्पणी नहीं