Breaking News

Coronavirus Update : ऋषिकेश के होटल ताज में कोरोना ब्लास्ट, 76 नये केस सामने आने के बाद होटल 3 दिनों के लिए बंद


देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इधर उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के होटल ताज को एक दिन में कोरोना के 76 नये मामले सामने आने के बाद स्थिति खराब हो गयी है और होटल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.जिला प्रशासन ने बताया कि होटल ताज में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनिटाइज करने के बाद एहतियात के तौर पर 3 दिनों के बंद कर दिया गया है.मालूम हो देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेज हो गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68020 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 291 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से महाराष्ट्र फिलहाल सबसे अधिक प्रभावित है. वहां 24 घंटे में 40414 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 108 लोगों की मौत हो गयी है.महाराष्ट्र के अलावा केरल में 2216, कर्नाटक में 3082, आंध्रपदेश के में 1005, तमिलनाडु में 2194, दिल्ली में 1881, यूपी में 1395, बंगाल में 827, छत्तीसगढ़ में 2153, राजस्थान में 1081, गुजरात में 2270, मध्यप्रदेश में 2276 नये मामले सामने आये हैं. अगर उत्तराखंड की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 366 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं और 3 लोगों की मौत हो गयी है.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ry7k6X

कोई टिप्पणी नहीं