Breaking News

Bengal Chunav 2021: शुभेंदु अधिकारी पर ममता बनर्जी का बड़ा हमला, कहा- ‘वो भगवा पहनकर ना घर के रहे, ना ही घाट के’


बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नंदीग्राम में भी वोटिंग है। इसको देखते हुए टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी हॉटसीट नंदीग्राम में कैंप कर चुकी हैं। नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी से है। सोमवार को सीएम ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अधिकारी परिवार को खूब कोसा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी ममता बनर्जी ने खूब सियासी तीर छोड़े। नंदीग्राम में ममता ने कहा नंदीग्राम में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व उन्होंने किया था। उस आंदोलन के दौरान हिंदू और मुसलमान एक साथ थे। आज शुभेंदु अधिकारी भगवा पहनकर खुद को संत समझने लगे हैं। 1998 में टीएमसी बनाने के दौरान शुभेंदु अधिकारी नजर नहीं आए थे। कई बार टिकट मिलने पर भी जीत नहीं सके। टीएमसी की सरकार बनने पर शुभेंदु पहली बार चुनाव जीते। ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर नंदीग्राम में हिंसा फैलाने के गंभीर आरोप भी लगाए। ममता ने कहा शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में हिंसा फैलाने के लिए पुलिस वर्दी खरीदी है। उसे बीजेपी के लोगों को पहनाकर नंदीग्राम में हिंसा फैलाई जाएगी। मंदिरों को टारगेट किया जाएगा, जिससे हिंदुओं के वोटबैंक पर कब्जा जमाया जा सके। ममता की मानें तो उन्होंने शिशिर अधिकारी को सांसद बनाया। उनके भाई (सौम्येंदु अधिकारी) को भी एमपी बनाया। एक भाई को नगरपालिका अध्यक्ष बनाया। आज सभी उनके खिलाफ बयान देने में जुटे हैं। सभी अपने काले धन को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fqlYdU

कोई टिप्पणी नहीं