Breaking News

चुनाव से पहले ही भाजपा ने छपवा दिए अपनी जीत के विज्ञापन, भड़की कांग्रेस पहुंच गई चुनाव आयोग


कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने असम में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयोग से मुलाकात की और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की आयोग से हुई मुलाकात के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यहां निर्वाचन सदन के बाहर मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि असम में पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा की जीत को लेकर वहां से प्रकाशित कुछ अखबारों में इश्तिहार छपे थे। उन्होंने इन इश्तिहारों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कहा कि इस बारे में जब आयोग के किसी तरह की सामग्री किसी पार्टी की जीत या हार को लेकर नहीं छापने के स्पष्ट निर्देश हैं तो फिर इन अखबारों में इस तरह के इश्तिहार क्यों छापे। उन्होंने कहा कि आयोग ने उन्हें बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट मंगाई गयी है और आश्वासन दिया कि रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से यह भी आग्रह किया है कि वह समाचार पत्रों और समचार चैनलों को स्पष्ट निर्देश दें कि वे किसी भी तरह से आयोग के आदेश का उल्लंघन करने संबंधी खबरों का प्रकाशन और प्रसारण नहीं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई करने की आयोग से मांग की है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cDia7j

कोई टिप्पणी नहीं