Breaking News

साइकिल में अब हवा की चिंता छोड़े, नासा बना रहा है ऐसा एडवांस टायर


यदि आपकी व्यस्त जिंदगी में साइकिल खास मुकाम रखती है तो फिर टायरों में हवा की चिंता करना छोड़ दें। आपकी इस चिंता का जवाब अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पास है। वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही सड़कों पर ऐसे विशेष टायरों वाली साइकिल दौड़ती दिखे। जानकारी के अनुसार नासा की तकनीक से साइकिल के ऐसे पहिए तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें हवा भरने की जरूरत ही नहीं रहेगी। नासा ने चंद्र और मंगल रोवर मिशन के लिए इस तकनीक की खोज की है। अब इसके जरिए साइकिल के ऐसे टायर बनाए जाएंगे जो रबर जैसी इलास्टिक के होंगे और यह टाइटेनियम जितने मजबूत होंगे। यह बिना सपाट हुए साइक्लिंग का लुत्फ देंगे।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यह एडवांस टायर नाइटिनॉल के रूप में जाने वाले मैटीरियल से बनाए गए हैं। ये टायर बेहद मजबूत और लचीले होंगे। हालांकि इनका वजन रबर टायरों से ज्यादा होगा। यह सुनहरे, सिल्वर, मैटेलिक ब्लू रंगों में उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताओं को इसकी अपेक्षाकृत ज्यादा कीमत चुकानी होगी।बताया जा रहा है कि नासा स्टार्टअप स्मार्ट टायर कंपनी के साथ मिलकर यह टायर तैयार करने में जुटा है। दावा किया जा रहा है कि इन खास टायर वाली साइकिल के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी के सीईओ अर्ल कोले के अनुसार यह स्पेस-एज टायर जल्द ही उपलब्ध होंगे। इनमें हवा न होने के बाद भी यह फ्लैट नहीं होते। उनका कहना है कि एडवांस मैटेरियल के मिश्रण से बने यह टायर नए युग का सूत्रपात करेंगे। साथ ही इनका डिजाइन ईको फ्रेंडली होगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PMSo7t

कोई टिप्पणी नहीं