Breaking News

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपये में मिल रही है रसोई गैस!


तेल कंपनियों ने आज एक ओर घरेलू गैस के दाम कम किए तो दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। तेल कंपनियों ने हर माह के अंत होने वाली मासिक समीक्षा बैठक के बाद घरेलू गैस का मूल्य 10 रुपए प्रति सिलेंडर कम किया है। यह सिलेंडर अब 813 रुपए में ग्राहक को उपलब्ध होगा। ये दाम आज रात 12 बजे से प्रभावी हो गए हैं।इसी तरह से 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर पर 30.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं। कमर्शियल उपभोक्ताओं को यह सिलेंडर अब 1625 रुपए के स्थान पर 1655.50 रुपए में मिलेगा। हालांकि पूर्व की भांति घरेलू गैस पर कोई सब्सिडी दिए जाने का कोई संकेत नहीं है। गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर पर मई 2020 से ही सब्सिडी नहीं आ रही है।एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं। फरवरी के महीने में ही गैस की कीमत तीन बार में 100 रुपये बढ़ी है। वहीं मार्च की शुरुआत में भी गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। यानी फरवरी से अब तक गैस सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो चुका है। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 819 रुपये (LPG Cylinder Price in delhi) का मिल रहा था, जो अब 10 रुपये सस्ता होने के बाद 809 रुपये का मिलेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fvOECd

कोई टिप्पणी नहीं