Breaking News

काले तिल के ये खास उपाय एक झटके में बदल देंगे आपकी किस्मत, जानिए कैसे


काले तिल के कुछ खास उपायों को आजमाकर आप आप अपनी किस्‍मत चमका सकते हैं। वर्तमान समय के चलते बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें धन की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों को अपनी नौकरी जाने का भय है। ऐसे में काले तिल के कुछ खास उपाय आपको इस संकट से उबार सकते हैं।- अगर आप धन की तंगी से जूझ रहे हैं तो काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्‍यक्ति को दान कर दें। इस उपाय से आपके घर में चल रही पैसों की समस्‍या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके अलावा मुट्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्‍यों के सिर पर से 7 बार उबारकर घर के उत्‍तर दिशा में फेंक दें। धन की हानि कम होगी और लोगों की तरक्‍की होगी।- पीपल के पेड़ में दूध और काले तिल मिलाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका बुरा समय दूर होगा और आपके घर में फिर से रौनक छाने लगेगी। दूध चढ़ाते समय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जप करते रहें। परिवार में अगर कलह चल रहा होगा तो वह भी दूर हो जाएगा और आपसी समझ फिर से बढ़ेगी।- रोजाना तांबे लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय मन ही मन ऊं नम: शिवाय का जप जरूर करें। ऐसा करने से आपकी गरीबी दूर हो सकती है और आपको फिर से भाग्‍य का साथ मिलने लगेगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा और जो व्‍यापार कर रहे हैं उनका काम फिर से पटरी पर आ जाएगा।- अगर आप शनि दोष से परेशान हैं या फिर आपको शनि की साढ़ेसाती की वजह से काफी नुकसान हो रहा है तो आपके काले तिल के इस उपाय को आजमाना चाहिए। हर शनिवार को आपको बहते जल में काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। आप काले तिल का दान भी कर सकते हैं। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढैय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय कारगर है।- शनिवार को आपको यह करना है कि जौ का सवा पाव आटा लें और साबुत काले तिल मिलाकर रोटी बना लें। अच्‍छी प्रकार से सेकें। यह कच्‍ची नहीं रहनी चाहिए। इस रोटी पर थोड़ा सा तिल का तेल और गुड़ डालकर पेड़ा बनाकर रख लें। फिर इस रोटी को बीमार व्‍यक्ति के सिर से पांव तक 7 बार उबारकर किसी भैंसे को जाकर खिला दें और पीछे मुड़कर न देखें।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KWY5hl

कोई टिप्पणी नहीं