Breaking News

बड़ी कामयाबी : आतंकी सुख बिकरीवाल को दुबई से भारत लाया गया


भारत की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को आज दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। गौरतलब है कि सुख बिकरीवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में दहशत फैलाने के साथ ही टारगेट किलिंग करता था। पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ माना जा रहा है। आईएसआई के इशारे पर ही सुख ने पंजाब में शिवसेना नेता हनी महाजन पर अपने शूटरों से गोली चलवाई थी, जिसमें हनी महाजन को चार गोली लगी, जबकि पड़ोसी की मौत हो गई थी। अब जांच एजेंसियों का उम्मीद है कि सुख से उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। साथ ही पंजाब में खालिस्तानी लिंक समेत अन्य टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर बड़े खुलासे हो सकते हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुख बिकरीवाल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। दुबई में रहकर उसने अपना हुलिया बदल लिया। बदले हुलिये में वह पगड़ी पहनने के साथ ही दाढ़ी भी रखने लगा था। इस महीने की शुरुआत में दिल्‍ली में पांच आतंकी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ में बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांचों आतंकियों को दिल्‍ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। इनमें से दो आतंकी पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं। स्पेशल सेल की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग की थी, फिर इसके जवाब में स्पेशल सेल की ओर से भी फायरिंग की गई। मुठभेड़ के दौरान कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। फिर आतंकियों पर काबू करके स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L3YLRE

कोई टिप्पणी नहीं