Breaking News

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर ने ज्वाइन की बीजेपी, कही ऐसी बड़ी बात


दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आये कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। गाजियाबाद बीजेपी संगठन से जुड़े पदाधिकारियो ने आज उसे बीजेपी की सदस्यता दिलाई। कपिल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी हैं इसलिए वो इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।इसी साल की शुरुआत में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ था। इसी इलाके में जाकर कपिल गुर्जर ने हवाई फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, कपिल गुर्जर को बाद में 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। जेल से छूटने के बाद जब कपिल अपने इलाके में पहुंचा था, तब भी उसका जोर शोर से स्वागत हुआ था।जब कपिल गुर्जर द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था, तब उसके और उसके परिवार के संबंध आम आदमी पार्टी के साथ होने की बात भी कही गई थी। AAP नेताओं के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की गई थीं, लेकिन अब कई महीनों बाद कपिल गुर्जर ने आधिकारीक रूप से बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pAYGUt

कोई टिप्पणी नहीं