Breaking News

कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी को एक सप्ताह बाद लगा बड़ा झटका, जानिए कैसे


अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फाइजर का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी को एक सप्ताह बाद कोरोना हो गया। टीका लगवाने के बाद बीमार पड़ने पर इस व्यक्ति ने अपनी जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानीय अस्पतालों में नर्स का काम करने वाले मैथ्यू डब्ल्यू (45) ने 18 दिसंबर के अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उसे फाइजर का टीका लगा था और टीका लगने पर एक दिन तक उसके हाथ में सूजन रही। स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि टीका लगने के बाद उस पर और कोई साइड-इफेक्ट नहीं दिखा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टीका लगने के बाद छह दिन बाद क्रिसमस के मौके पर वह बीमार हो गया। बीमार होने से पहले उसने कोविड यूनिट में एक शिफ्ट की थी। बीमार होने पर उसे ठंड महसूस हुई और उसकी मांसपेशियों में दर्द होना शुरू हुआ। उसने थकान भी महसूस किया। बाद में वह अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंचा और क्रिसमस के एक दिन बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।सैन डियागो के फैमिल हेल्थ सेंटर में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ क्रिश्चियन रैमर्स ने कहा कि इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं की जा रही थी। रैमर्स ने कहा, हम वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के समय से जानते हैं कि इसके शरीर में क्रियाशील होने में 10 से 14 दिनों का समय लगता है। हमें लगता है कि वैक्सीन का पहला डोज आपको करीब 50 प्रतिशत सुरक्षा देता है। आपको 95 फीसदी सुरक्षित होने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की जरूरत होती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pxh1Sk

कोई टिप्पणी नहीं