Breaking News

कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही अच्छी खबरों से सोना-चांदी में गिरावट, हो चुका है इतना सस्ता


कोरोना वैक्सीन की सफलता की खबरों के बाद से ही सोने-चांदी की चमक फीकी होती जा रही है। एमसीएक्स पर सोने और चांदी के भावों में आज फिर गिरावट का रुख है। सोने में 121 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट है तो चांदी में 111 रुपए प्रति किलो की गिरावट है। इसके पहले मंगलवार को भी सोने के भाव एमसीएक्स पर 905 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 795 रुपए प्रति 10 ग्राम लुढक़ गए थे।मंगलवार को सोना एमसीएक्स पर 48,575 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 59,770 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सुबह एमसीएक्स पर सोना 48,493 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। चांदी 59,537 रुपए प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने - चांदी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सोना कल के 1828 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1807 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है तो चांदी में भी कमजोरी है और चांदी 23 डॉलर प्रति औंस के करीब ट्रेड कर रही है। मंगलवार को जयपुर के हाजिर बाजार में सोना 50,860 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया और चांदी 61,950 रुपए प्रति किलो। जेवराती सोने के भाव मंगलवार को हाजिर बाजार में 48,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।सोने और चांदी में जरूर गिरावट है पर आज कच्चे तेल से लेकर सेंसेक्स और रुपए में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स इस सप्ताह हर दिन तेजी के नए रेकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को भी सेंसेक्स 229 अंकों की तेजी के साथ 44749 अंकों के रेकॉर्ड स्तर पर खुला है। इसके पहले मंगलवार को भी सेंसेक्स रेकॉर्ड 44,523 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी भी मंगलवार को पहली बार रिकॉर्ड 13000 के पार बंद हुई थी। आज कच्चे तेल के भावों में भी भारी तेजी देखी जा रही है। आज ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव हुए 48 डॉलर प्रति बैरल के पार बने हुए हैं और अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के भाव भी हुए 45 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहे हैं। रुपया भी लंबे समय बाद आज डॉलर के बरक्स 74 के स्तर से नीचे खुला है। फिलहाल रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 73.99 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m3P1ED

कोई टिप्पणी नहीं