Breaking News

कोरोना वैक्सीन को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया चौंकाने वाला खुलासा


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि देश कोरोना की वैक्सीन बनाने से केवल कुछ सप्ताह ही दूर है और यह जल्द बना ली जायेगी। ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान यह बात कही। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, अब हम कोरोना की वैक्सीन से केवल कुछ सप्ताह ही दूर हैं। इसके जवाब में बिडेन ने कहा, मैं उन पर विश्वास नहीं करता। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 71 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,05,895 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 71 लाख को पार कर 71,86,527 हो गयी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30ghUo8

कोई टिप्पणी नहीं