Breaking News

इस राज्य के मुख्यमंत्री ने 5940 किसानों को दिया बड़ा तोहफा, जानिए कैसे


मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने यहां अपने कैबिनेट सहयोगियों तथा विधायकों के साथ बागवानी के एकीकृत विकास मिशन के तहत 5940 किसानों को सर्दियों की फसलों के बीज बांटे। बीज वितरण का यह कार्यक्रम पश्चिम इम्फाल जिले में खोंघमपत में बागवानी फार्म के किसान प्रशिक्षण हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कोरोना वायरस के कारण मौजूदा स्थिति की आकस्मिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए बागवानी के एकीकृत विकास मिशन 2020-21 की सब्जियों के क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत यह बीज वितरित किये गये। इसके लिये राज्य के बागवानी एवं मृदा संरक्षण विभाग ने 2970 हेक्टेयर को कवर करने के लिए 5940 किसानों का चयन किया। इस दौरान सिंह ने कहा कि राज्य सरकार खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए बागवानी तथा कृषि क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह कहते हुए उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न समितियां बनायी गयी हैं, ताकि कम से कम कुछ खाद्य पदार्थों का दूसरे राज्यों से आयात रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह मिशन भविष्य में निश्चित रूप से सफल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों में अदरक, अनानास और संतरे जैसे बागवानी उत्पादों का निर्यात काफी बढ़ा है। ये सब संभव होने के पीछे किसानों की मेहनत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हमेशा किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस संबंध में उन्होंने मंत्रियों द्वारा जमीनी स्तर पर लोगों तथा किसानों के साथ व्यक्तिगत बातचीत की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इम्फाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और चुराचंदपुर जिलों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है। नीलकुटी के फूड पार्क में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा को और भी उन्नत किया जाएगा। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खोंघमपत झील को विकसित किया जाएगा‘।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cN0d4z

कोई टिप्पणी नहीं