Breaking News

देश के इन राज्यों को दहलाने की साजिश नाकाम, 3 आतंकी गिरफ्तार, मिले ऐसे खतरनाक हथियार


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में हिंसा फैलाने की बड़ी साजिश विफल करते हुए म्यांमार से देश में लाए जा रहा हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस संबंध में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने मिजोरम के मामित जिले में छापा मार हथियारों का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार किए तीन आतंकियों के पास से 28 एके-47 राइफल, 1 एके-74 राइफल, 1 अमरीकन शूटिंग गन, 28 मैगजीन और करीब 7800 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।बताया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट में पिछले कुछ सालों में पकड़ी गई हथियारों की यह सबसे बड़ी खेप है। बीएसएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि म्यांमार से बड़ी मात्रा में हथियार भारत लाए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल मिजोरम समेत नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में हिंसा के लिए किया जा सकता है। बीएसएफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है।बीएसएफ अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आरोपियों के पास से भारतीय मुद्रा और अन्य सामान भी बरामद किया गया। हथियारों को ले जाने के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले काफी समय से आइजोल में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार मिजोरम पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मिजोरम के पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन नेहलैया ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस की शुरुआती पूछताछ से पता चला कि तीनों आरोपी आइजोल में किराए के मकान में रहते थे। उनमें से एक म्यामांर का नागरिक है। लेकिन यह अभी पता नहीं चल पाया कि वे किसी सशस्त्र गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। इसको लेकर पड़ताल जारी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33fay6n

कोई टिप्पणी नहीं