Breaking News

28 साल पुराने बाबरी मामले में आज आएगा ऐतिहासिक फैसला, भाजपा ने दिग्गज नेताओं के उड़े होश


28 साल पुराने विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल अदालत बुधवार यानी 30 सितंबर को फैसला सुनाएगी। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, कल्याण सिंह विनय कटियार और उमा भारती समेत कई अन्य आरोपी हैं। दूसरी तरफ मामले में मुद्दई इकबाल अंसारी ने फि र दोहराया कि अब जब राममंदिर पर फैसला आ चुका है तो मंदिर-मस्जिद से जुड़े सभी मुकदमों को खत्म कर देना चाहिए और आरोपियों को बरी करने पर विचार करना चाहिए। सबकी नजरें फिलहाल कोर्ट पर हैं कि बुधवार को आने वाले फैसले में वह किसे कितनी सजा सुनाती है और किसको राहत देती है। बताया जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, रामचंद्र खत्री और सुधीर कक्कड़ सीबीआई कोर्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे। पांचों आरोपियों की तरफ से उनके वकील कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकते हैं।भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर विवादित ढांचा विध्वंस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 30 सितंबर को सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आ रहा है और मुझे पेश होना है। अदालत का हर फैसला मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद होगा। मैंने हमेशा कहा है कि अयोध्या के लिए तो फांसी भी मंजूर है। मुझे नहीं पता कि फैसला क्या होने वाला है, मगर जो भी हो मैं जमानत नहीं लूंगी। उमा भारती ने रविवार को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि वे फिलहाल हरिद्वार-ऋ षिकेश के बीच वंदेमातरम् कुं ज में क्वारेंटाइन हैं।विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आरोपी बनाए गए अन्य लोगों का भी कहना है कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हमें मंजूर होगा। उनका कहना है कि हमने कोई गलत काम नहीं किया था। हमने रामकाज किया था, जो सफ ल हो गया है और हमें इस बात का गर्व है। बता दें कि इस मामले में कुल 49 लोग आरोपी हैं। इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में लगभग 50 गवाह भी दुनिया से जा चुके हैं।करीब 28 साल पहले 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या का विवादित ढांचा ढहा दिया गया था। जिसका आरोप 49 लोगों पर लगा। हालांकि, अपने बयान में सभी ने षड्यंत्र में शामिल न होने की बात कही।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cGSghk

कोई टिप्पणी नहीं