Breaking News

कोरोना से किस तरह जंग जीत रहा है भारत, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा


देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 65,050 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 76.47 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 65,050 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26,48,998 हो गयी है। मंत्रालय का कहना है कि देश में औसत रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस कोविड- 19 संक्रमितों की रिकवरी दर लॉकडाउन शुरू होने के समय 25 मार्च को 7.10 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 76 प्रतिशत के पार है। रिकवरी दर के मामले में दिल्ली सबसे आगे है, हालांकि पहले की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी दर एक प्रतिशत घटकर 90 से 89 प्रतिशत हो गयी है। इसके अलावा बिहार में 86 प्रतिशत, तमिलनाडु में रिकवरी दर 85 प्रतिशत, हरियाणा में 82 प्रतिशत , गुजरात में 81 प्रतिशत और राजस्थान में 80 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 76 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 76 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 75 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 74 प्रतिशत, तेलंगाना में 74 प्रतिशत, महाराष्ट्र में रिकवरी दर 73 प्रतिशत, ओडिशा में 72 प्रतिशत, कर्नाटक में 71 प्रतिशत, पंजाब में 67 प्रतिशत और केरल में 66 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 76,472 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़करढ 34,63,972 हो गयी है। हालांकि, 28 अगस्त को 65,050 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,021 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 10,401 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,52,424 सक्रिय मामले हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QAVPeO

कोई टिप्पणी नहीं