Breaking News

अगस्त महीने में बारिश का 44 साल का रिकॉर्ड टूटा, आज भी रहें सावधान, यहां होगी मूसलाधार बारिश


पश्चिमी मध्य प्रदेश और इससे सटे राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। तमिलनाडु के तटीय भागों से कोमोरिन तक ट्रफ बनी हुई है। इन दिनों अरुणाचल प्रदेश, असम, कोंकण गोवा, दक्षिण-पुर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है। आने वाले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इस समय गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हल्की बारिश दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज बारिश होने की संभावना बहुत कम है। बता दें कि बीते महीने जुलाई के दौरान औसत से करीब 10 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि अगस्त में 44 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। अगस्त में अब तक औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, जोकि महीने के दौरान 1976 के बाद सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड है। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले महीने सितंबर में मानसून की रफ्तार मंद पड़ सकती है।आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एक अगस्त से 28 अगस्त तक देशभर में 296.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि महीने के दौरान औसत बारिश 237.2 मिलीमीटर होती है। इस प्रकार देशभर में अगस्त में औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 1976 में अगस्त महीने के दौरान औसत से 28.4 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी, जबकि 1901 से लेकर 2020 के दौरान अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश 1926 में हुई थी, जब औसत से 33 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड किया गया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b8e0SA

कोई टिप्पणी नहीं