Breaking News

कोरोना से 4 और लोगों की मौत, 24 घंटों में मिले 1348 नए केस, सरकार के उड़े होश


असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) से चार और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 92 पर पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 1348 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिसके कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36295 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 347 मामले कामरूप (शहरी) जिले, जबकि कामरूप ग्रामीण जिले में 127 मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1214 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27832 हो गयी है। राज्य में इस समय कोरोना के 8368 सक्रिय मामले हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 52 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 15.83 लाख के पार हो गयी है तथा अब तक करीब 35 हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 52,123 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गयी है जबकि 775 लोगों की इस बीमारी से मौत होने से अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अवधि में 32,553 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 10,20,582 हो गयी है। वहीं इस अवधि में संक्रिय मामलों 18,795 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 5,28,242 हो गयी है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मेघालय और मिजोरम को छोडकऱ देश के अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। दिल्ली में जहां सक्रिय मामलों में 117 की कमी आयी है, वहीं हिमाचल में 25, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में आठ, मेघालय में आठ और मिजोरम में तीन की कमी आयी है। इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में दो दिन तक सक्रिय मामले कम रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें 1435 की वृद्धि हुई है जिससे ये मामले 1,46,433 पर पहुंच गये तथा 282 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,165 हो गया। । इस दौरान 7,478 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढकऱ 2,39,755 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस अवधि में मरीजों की संख्या 3,014 बढ़ी है और यहां अब 67,456 सक्रिय मामले हैं1 मरने वालों का आंकड़ा 92 बढकऱ 2,147 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 42,901 लोग स्वस्थ हुए हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33aZWG2

कोई टिप्पणी नहीं