Breaking News

पिछले 24 घंटों में इतने लोगों ने जीती कोरोना से जंग, ये आंकड़े सरकार को देंगे थोड़ी राहत, जानिए कैसे


देशभर में पिछले 24 घंटे में 32,553 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर 64.44 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार सातवां दिन है, जब प्रतिदिन कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक है। हालांकि, आज कोरोना रिकवरी दर में गिरावट दर्ज की गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल संक्रमण के 5,28,242 सक्रिय मामले हैं और अब तक 10,20,582 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रियों मामलों तथा कोरोना मुक्त व्यक्तियों की संख्या का फासला बढ़कर 4,92,340 हो गया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नये मामलों की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,83,792 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 7,478, तमिलनाडु में 5,927, आंध्रप्रदेश में 2,784, कर्नाटक में 2397, पश्चिम बंगाल में 2,094, बिहार में 1,464, उत्तर प्रदेश में 1,287, असम में 1,214, दिल्ली में 1,126, ओडिशा में 878, तेलंगाना में 842 और गुजरात में 783 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए। बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के 4,46,642 नमूनों की जांच की गयी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 29 जुलाई को देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 4,46,642 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,81,90,382 हो गयी है। देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या 1,321 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52,123 नये मामले सामने आये हैं, जिससे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,83,792 हो गयी है। देश भर में फिलहाल संक्रमण के 5,28,242 सक्रिय मामले हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PcqiyU

कोई टिप्पणी नहीं