Samsung Galaxy M21 के दाम में कटौती, नई कीमत के साथ Amazon पर होगा उपलब्ध
नई दिल्ली: Samsung Galaxy M21 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी है। इस फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 13, 199 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इससे पहले फोन को 14,222 रुपये लिस्ट किया गया था। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज को 15,499 रुपये में बेचा जाएगा। बता दें कि जीएसटी बढ़ने के बाद सैमसंग के स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गयी थी। नई कीमत के साथ ग्राहक फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट व Amazon India बुक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि लॉकडॉाउन खत्म होने के बाद फोन की डिलिवरी शुरू की जाएगी। हालांकि ग्रीन और ऑरेंज जोन के लोग फोन खरीद सकते हैं। फोन को मिडनाइट ब्लू और रेवन ब्लैक कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy M21 Specifications
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU का इस्तेमाल किया गया है। गैलेक्सी एम21 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है। पावर के लिए हैंडसेट में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vodafone का तोहफा! अब Whatsapp नंबर पर बिल, Data और Plan की मिलेगी जानकारी
Samsung Galaxy M21 Carema
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm headphone jack दिया गया है। फोन का पूरा वजन 188 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yjG8Dd
कोई टिप्पणी नहीं