Breaking News

कोरोना के बाद अब एक और घातक और खतरनाक वायरस बनाने जा रहा ये देश


चीन के वुहान लैब से आए कोरोना वायरस या कोविड-19 ने सारी दुनिया में तबाही मचा रखा है। इस तबाही की जिम्मेदार एक बैटवुमन को ठहराया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप एक बैटवुमन यानी कि महिला वैज्ञानिक है जो वुहान के उसी मौत वाली लैब में रिसर्च करती हैं, पर लगाया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं और इसका सिलसिला अभा तक खत्म भी नहीं हुआ है। कहीं से खबरें आ रही है कि चाइनीज बैटवुमन ने पहले तो चीनी सरकार के इशारे पर लैब में कोरोना वायरस बनाया और अब दुनिया को वापस से तबाह करने के लिए दूसरा नया वायरस बनाने के मिशन में जुट गई है।चीन की खतरनाक लैब में चीन की महिला वैज्ञानिक शी झेंगली को बैटवुमन इसलिए कहा जाता है क्योंकि शी झेंगली कई सालों से वुहान की पी4 लैब में चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस पर रिसर्च करती हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि जब चीन समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस फैला और लाखों लोग संक्रमित हुए तो चीन की खुफिया एजेंसियों ने वैज्ञानिक शी झेंगली को कहीं छिपा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना की कोई दवा या वैक्सिन नहीं ढूंढी गई है, लेकिन बैटवुमन यानी वायरस वैज्ञानिक शी झेंगली वुहान के पी4 लैब में फिर से पहुंच गई हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b7Lu1U

कोई टिप्पणी नहीं