Breaking News

गुजरात में 21 सब्जी बेचने वाले निकले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 6000 बने शिकार


गुजरात में कोरोना अपना घातक रूप दिखा रहा है। यहां कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 21 मामले सामने आए हैं। हैरान कर देने वाली बात तो ये हैं कि 21 जने सब्जी बेचने वाले थे। इन बढ़ते मामलों के कारण पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को गुजरात सरकार ने अलर्ट कर दिया गया है। इसक घटना के बाद से ही गुजरात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।बता दें कि अहमदाबाद के भाईपुरा और हरिपुरा में 21 सब्जीवालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। सभी सब्जी बेचने वालों के परिवार के सदस्यों को क्वारनटीन कर दिया गया है। वायरस ज्यादा ना फैले इसके लिए पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है। इसी तरह से अहमदाबाद की साबरमती जेल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से जेल प्रशासन की हालात पतली हो गई है। बता दें कि जेल अधिकारियों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए पांच कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तुरंत कोरोना की जांच कराई। तब इसनी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन जेल में आने के बाद अचानक इन सभी की तबीयत खराब हो गई।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SFpaWJ

कोई टिप्पणी नहीं