Breaking News

खुलासाः कोरोना बहुत तेजी से करता है प्रजनन और तेजी से बदलता घातक रूप...


कोरोना वायरस यानी की कोविड-19 इंसानों पर कहर बरपा रहा है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि कई कोशिशे करने के बाद भी कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं की गई है। डॉक्टर वैज्ञानिक तैयार करने में लगे हुए हैं लेकिन हर शोध सफल नहीं हो रहे हैं। हाल ही में एक शोध के द्वारा ज्ञात किया है कि कोविड-19 18 से 24 महीने तक दुनिया में तबाही मचा सकता है। वैज्ञानिक ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रजनन दर दूसरे मौसमी फ्लू की तुलना में अधिक है। अमेरिकी संक्रामक रोग वैज्ञानिकों ने अपने शोध में दावा किया है कि देशों की सरकारों को अभी से भविष्य के लिए रणनीति बनानी होगी क्योंकि वायरस कई बार दस्तक दे सकता है और घातक बनकर ही यह अटैक करेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के सेंटर फॉर इंफेक्सियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी (सीआईडीआरएपी) के वैज्ञानिकों ने शोध कर दावा किया है कि वायरस की दूसरी लहर पतझड़ या सर्दियों के समय आयेगी। सीआईडीआरएपी के निदेशक प्रो. माइक ऑस्टरहोल्म का कहना है कि वायरस गर्मी में भी खत्म नहीं होगा। कोरोना लंबे समय तक जीवित रहने वाला वायरस है जो खतरनाक रूप लेकर वापस लौट सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि इसकी प्रजनन दर जिसे आरओ (रिप्रोडक्शन रेट) कहते हैं। रिप्रोडक्शन रेट का इतना ज्यादा होना मतलब कि ये वायरस दूसरे फ्लू की तुलना में तेजी से फैलेगा और देर तक रहेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fe8Oyg

कोई टिप्पणी नहीं